Monday, March 1, 2021

Golden Triangle Odyssey

 

कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों!!




How it all started?

Three years ago some of my friends went on a bicycle trip to the Golden Triangle. Photography has been one of my hobbies, so I took along my DSLR, some of my favorite lenses and the travel baggage in my SUV and joined them for the fun. I was fascinated by the मस्ती they were having during the ride and I wanted to join in too but I was very well aware of my limitations. In fact at that time, the sole reason for my cycling was to maintain my fitness. After doing a 50-100 km ride I used to consider myself as a big तीसमार खाँ. It was clear to me that such treacherous rides were not my glass of vodka but मन में कीड़ा तो बैठ गया था. 

आज मैं स्पेक्टेटर हूँ कल दुनिया होगी ........

Now what is Golden triangle in the cycling community?
Real Strava map recorded byone
 of the co-rider Mr. Rahul Kapoor

It basically refers to the cities of Delhi, Jaipur and Agra which when located on the map of India form the shape of a triangle and the total distance that is supposed to be covered is 750 km and that too in three consecutive days i.e. on an average 250 km in a day. So the next question that one may encounter is, "How long does it take to prepare for 'Golden Triangle Ride' for an average person?" Interesting question demands an interesting answer and hence was stated by one of my cycling buddies Mr. Sagar Vashistha that "Average person does not do such things."



The number one antidote to fear is preparation.
This year I did some small but difficult (at least for me) mountain rides and they could be accomplished only because of my self-reliance and the constant thought in my head "Trying and failing is better than failing to try". Now पुराना कीड़ा Golden triangle was in my bucket list and as they say जहाँ चाह वहाँ राह, One day I shared my desire in front of one of my known Mr. Tarun Wadhwa (Director of a well known adventure tour operating company 'Dare2Gear'). He not only readily agreed to take me on this trip, but also took the responsibility of making me complete it. His way of challenging me was differently unique, "सर आप अगर सरेंडर कर दिए तो कंपनी से आपके पैसे रिफंड करा दूंगा". अब ऐसे बेइज्जती भरे पैसे से तो गरीब रहना ही अच्छा था, so I took his challenge head on and got myself registered for the much awaited event "GOLDEN TRIANGLE ODYSSEY".

If you go for it you either win or lose..... 
but if you don't go..you definitely won't win
Here's where my insecurities began to unfold. I consulted some of my experienced cyclist friends namely Awdhesh Goel, Dr. Sunil Kumar and Mohit Mendiratta for their expert advice and टिप्पणी. All three of them showed confidence in me but I was still very nervous. I was more afraid of failing लेकिन ब ओखली में सर दे दिया, तो मूसलों का क्या डर? Thanks to these guys for imparting stretching and hydration related ज्ञान which later proved to be very useful.
I was innocent, then my best friends came along.
 Now we all are innocent!! 

A day before commencement of the ride, I packed my luggage as per the list given by Dare2Gear. During packing I was very anxious and it could not remain unnoticed by my wife Usha and both the sons Ayushman and Agastya. All of them suggested me to not overstretch myself during the ride. They advised me to discontinue the ride too in case of excessive fatigue but internally all of them had utter confidence in me and knew that I would be able to complete the challenge. That is how a family is!!
When it's the time for a test, Family stands the best!

Day 1 (Delhi to Jaipur)
Usha (my wife) dropped me at India Gate (flag off point) at 5.30 AM as ride had to start at 6 AM. At Flag off point my cycling friends Awdhesh Goel, Nitu Goel, Dr. Sunil Kumar, Micky Max, Debina Thomas along with a dozen other cyclists gathered to cheer me up. We took some snaps over there. Awdhesh and Nitu gave me some dry fruits which proved to be very useful during my first day ride.

I feel the need to endanger myself every so often.

We began our ride at 6 AM sharp from the India Gate. We were a team of total 20 riders and five Marshals (All from Dare2Gear). Two  marshals (Tarun and Riteshwere leading the troop in a Toyota Innova  and two  of them (Surya and Gurpreet) in a Pickup truck (capable of carrying cycles) were moving after the group. One marshal on a bike (Mukesh rotating his duty with Gurpreet) was moving to and fro taking care of each rider. All support vehicles were loaded with hydration items like water, ORS, Energy gels, Energy drinks, Chocolates, Sweets, banana etc including repair kit and spare parts for cycles too. 
मंजिल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते .... 

My initial century ride was super smooth and I did it in just 4 hours including breakfast. At around 11 AM one of my co-riders informed me that my rear wheel is having alignment issue and it was bubbling abnormally, later I found out that one of the spokes was broken. I took it as a my luck sign because during most of my long rides I encounter such hurdles and I presume that my determination is being tested. अब तो ऐसे शगुन के बिना मैं अपनी राइड्स कम्पलीट ही नहीं मानता. I contacted marshals and I was advised to continue pedaling till the lunch point where this issue would be resolved. My speed stepped down slightly but I kept moving and reached the Lunch point by 1 PM. My bike was on Repair mode, I was on Rejuvenation mode and post lunch I switched to Resume mode. (As it is said that we should follow the three R's, I had an eco-friendly sorry a Biko-friendly ride).
If you can find a path with no obstacles,
it probably doesn't lead anywhere. 


I began my second half of first day's journey. I was keeping myself hydrated and was doing stretching after around every 25 km and things were going as planned though my ride was delayed by an hour due to the spoke repair. Around 50 km before the hotel where we were supposed to stay, rear tire of my bike got punctured. The issue was again resolved by Mukesh (the marshal on bike) but the entire process consumed one more hour of my first day.  Here I was slightly demotivated but kept on riding.... ब साइकिल की सीट ने तकलीफ देना शुरू कर दिया,  होटल पहुंचते पहुंचते शरीर का वो हिस्सा जहां से दोनों टांगें निकलती हैं करीब करीब pink हो चला था और मुझे समझ आने लगा था कि क्यों जयपुर को pink city कहते हैं। Reaching Jaipur never felt this satisfying ever before in my life except the burning sensation in the pink city. All I could do with the leftover energy was my very own S3 Principle – Shower-Supper-Sleep. 


Day 2 (Jaipur to Agra)

The flag off time for the day was 6.30 AM. We had our breakfast at the hotel itself and started timely. Initial patch was a steep downhill and the road was एकदम से मक्खन मलाईAfter taking lunch after 130 km I rode for another 20 km and took a 30 min nap in a nearby Dhaba. I again carried on my ride but after around 15 km पहला शगुन बोले तो first flat tire occurred. Today Gurpreet was on bike duty. He repaired the puncture but आज तो शगुन की बरसात हो रही थी, one after the other five Punctures in a stretch of 10 km were sufficient to spoil my mood. Thanks to the support system of team Dare2Gearhad they not supported and cheered me up in time, I would probably have abandoned the ride. 

Today I guessed the reason for keeping the size of bicycle seat so small... actually जितना छोटा सीट होगा उतना कम area में तकलीफ होगी. अगर शरीर के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों में स्थायी क्षति होने का डर नहीं होता तो शायद सीट की जगह पर सिर्फ रॉड ही रखते. Day 2 was successfully completed. Pink city आगरे के लाल किले में नहीं तब्दील हो पायी...... हां रात को सपने में दिल्ली का लाल किला जरूर दिखा जो की बहुत डरावना था.



Day 3 (Agra to Delhi)

आज तो साइकिल क़यामत ढा रही थी........ चमक रही थी ....... तलवार दिख रही थी, Dare2Gear टीम ने साफ़ सुथरी करके ये सुनिश्चित कर दिया था कि जितनी मर्जी राइड कर लें ... बस सिर्फ छिलेगा..... टेटनस पक्का नहीं होगा.
आओ चलें डार्लिंग दोनों डबल सीट..
After breakfast we went to
Mehtab Bagh to take some pictures with the Taj Mahal but the visibility was poor due to fog. Now we started moving towards Delhi with the slogan अब दिल्ली दूर नहीं !! लेकिन दिल्ली अभी भी दूर थी because the journey now onward had much more pain awaiting us.

अब तो इतने थक गए कि प्यार की निशानी भी धुंधली दिखाई दे रही है...

अब दिल्ली दूर नहीं !
Similar to Indian constitution, Indian traffic system is also borrowed from many countries. In fact it is an amalgam of 'Europe's right side driving' and 'England's Left side driving'. We choose our driving directions as per our convenience. This driving style is more prevalent in North India especially in UP. So we were facing two way traffic on the same lane. Roads too were very uneven, the sun was hurting separately, ऊपर से Headwind was the icing on the cake. I was finding it difficult to maintain my speed even at 20 kmph. कुछ रिकॉर्ड वगैरह तो नहीं तोड़ पा रहा था ..... हां! आज भी दो स्पोक जरूर तोड़ दिए, और सपोर्ट सिस्टम को repair के लिए इन्फॉर्म कर दिया. 
All you need is love .....
but sometimes lunch works too.

Vaseline like Petroleum jelly is a boon for long distance cyclists. It is recommended for all rides which are 100 km or more as Anti-Chafing cream. It prevents rashes due to rubbing of shorts. (Warning - Never use Vaseline on your face or lips after borrowing it from a cyclist) One of my co-riders was struggling with his saddle while riding, I guessed the issue and provided Vaseline to him. After applying the Vaseline he speeded up like a rocket. He overtook me and within minutes he was out of my sight.मुझे थोड़ा शक हुआ, मैंने वेसलीन का इतना तेज़ असर पहले कभी नहीं देखा था, Later I realized my mistake .... actually वेसलिन के बदले में उनको गलती से अमृतांजन दे दिया था. 
एक रास्ता है ज़िंदगी, जो थम गए तो कुछ नहीं!

Last 70 km were relatively easier, because
The sun had almost set and the headwind also calmed down.
The part of my body which was in contact with the saddle became completely numb, समझ नहीं आ रहा था कि शरीर कहाँ समाप्त हो रहा है और साइकिल कहाँ से शुरू हो रही है. तकलीफ बता रही थी कि I am very close to the destination. As I was approaching towards the finish point, it was getting very difficult for me to control my emotions.
कठिन है राह गुजर थोड़ी दूर साथ चलो।

When I reached at the finish point, Usha (My wife), Ayushman and Agastya (my sons), Avdhesh Goel, Vivek Dhal and Dr. Sunil Kumar (My cyclist friends), Tarun, Amandeep, Varun and many others (from Dare2Gear team) were already present to congratulate me on my achievement. All my tiredness disappeared as soon as I heard the thunderous applause of these people. I couldn't believe that the journey which never seemed to end was completed by me so easily. My 13 year old son Agastya was continuously looking at me and I could sense the pride in his heart for his father's achievement. I was in nirvana. Nothing has ever felt this satisfying ever in my life. I am thankful to Tarun Wadhwa who made me discover a new me.

रास्ते कहाँ खत्म होते हैं ज़िन्दगी के इस सफ़र में;
मंजिल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं!!


तुमलोग फिर आ गए, चलो फिर नए ख्वाब देखते हैं ......... 







Thursday, October 29, 2020

Shut Up legs...You are fine!!

( A Road sorry A Ride trip to Kasauli)

 

Difficult roads often lead to beautiful destinations.


Cycling in mountains is something which has always fascinated me but at the same time I have been a little doubtful about my capabilities. In the last two years, I made plans to ride to Mussoorie from Dehradun a number of times, but could not muster courage. And anyway a planned trip is not happening until it is cancelled a number of times!!

During Covid I was riding regularly to maintain my fitness and was unaware of the fact that my rides were being monitored by some of my cyclist friends. To name a few, they were Kamal Bisht, Avdhesh Goel, Rupesh Gupta, Mohit Mendiratta, Gurleen Kaur and many more. 

So on this one very fine Tuesday, Avdhesh Goel called up and asked for a ride in the mountains. I was hesitant and so I asked if I could do so. He simply said, "Have I ever told this to you before?" and it was more than sufficient to have boosted my confidence. It felt like a step closer to fulfill my "ride in the mountains" dream!!

The third rider with us in this trip is a brilliant chap Rupesh Gupta, CA by profession and a wonderful cyclist. All three of us were really excited about this trip and planned to carry our bikes to Chandigarh by car. We loaded our cycles (or rather yet to be cycles for they were dismantled) in my Toyota Fortuner and began our journey on Friday at around 3 PM from Delhi to Zirakpur (a town in Punjab, 10 km from Chandigarh) where we stayed at a Hotel.

This is where it all begins


After reaching Zirakpur, we took our dinner at one of the relatives' place of Avdhesh Goel but stayed at the hotel.

We began our expedition at 6.15 AM on Saturday from our hotel.

Early to rise and early to ride 



To begin with, the first 15 km were relatively flat but I found it slightly difficult due to the mild headwind and some additional resistance offered by the new tires in my bike. At the end of those 15 km we were accompanied by a local rider Mr. Mukesh as a guide up to Parwanoo. 
चार यार .... चारों बेकार ......

We took around 2 hours for covering a 30 km distance up to Parwanoo. Last 15 km were difficult but we didn't have any problem so far. I was very happy to cover more than half of the total distance in less than 2 hours. At Parwanoo we took Maggi and tea as refreshment. We clicked some pics near famous Timber trail Resort over there.

परवानू में परवाने!

Bringing our own sunshine!!

Timber Trail @ Parwanoo



During our breakfast session, I found that the front derailleur of my bike was not working properly and it is an important part for riding in mountains, specially at steep climbs. It was an add on to my insecurities. We made some temporary adjustments in the cycle and resumed riding towards our destination. 

A group of three friends is always legendary.


There were two roads to reach Kasauli from Parwanoo. The first one was via Dharampur which is around 29 km and a bit easier while the second was around 25 km but very steep without any downhill patch. Difference in distance was a mere 4kms but the difference in effort was oceanic. One is required to keep pedalling continuously for 4 to 5 hours. We took the second one (the steeper one) and decided to return via Dharampur.

Two roads diverged in a wood and I - I took the one less traveled by, and that has made all the difference. 


The ride was really difficult and treacherous but we didn't allow fatigue to dominate us. We were riding slowly and leisurely having lots of chit chat with a tempering of shero-shayri and jokes and capturing the beautiful moments as well.

शनि'war' is open

The three musketeers




We started taking breaks every 3 to 4 km as it was becoming difficult to ride continuously especially for me as I was a beginner for the mountains to cherish me.

देखें मेरी पजीराई को अब आता है कौन,

लम्हा भर को वक़्त की दहलीज पर आया हूँ मैं।



When we were around 4 km away from Kasauli, I started feeling nauseous. I had to stop riding immediately as I knew that if I vomit, it would be a mood spoiler for all of us. I decided to take a walk for around 250 m to feel better and fortunately it worked for me. After that I continued my journey which was an alternate blend of walking and riding and successfully reached Kasauli!! 

भाई खा लेने दे थोड़ा मुझे भी, वैसे ही सूख सूख कर कांटा हो रहा हूँ।

Kasauli is a cantonment area and that is why it is very well maintained by The Indian Army. At Mall road Kasauli we clicked some more pics near Major Dhyanchand Statue, ate Bun-Samosa (one of the many famous snacks of Kasauli) and tried correcting my cycle's fault. Once again after making some temporary adjustments in my cycle, which was a must for the downhill ride, we further started our journey downhill. 
Major Dhyan Chand Statue@Kasauli 


A downhill journey is easy and much fun at the same time. From Kasauli to Dharampur was two lane road without any road divider, so we were supposed to keep our speeds in control but from Dharampur to Chandigarh was a four lane national highway with traffic divider on it. So from Dharampur to Chandigarh we maintained our speed at around 50 kmph or even more than that. The return journey too was joyous and why not,when the speed itself gives a great sense of thrill. Even the return journey gave us many chances to click pictures and embrace the experience. 

 

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो, 

सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो। 



On a whole it was a very nice, pleasant and memorable cycling trip to Kasauli. I feel bereft from a lot of insecurities that I had earlier. This trip has endowed me with a great confidence and happiness. Thanks a lot to our cycles and of course my cycling buddies!!

मेरे दादा जी कहते थे, "अंत भला तो सब भला।" 

Friday, April 24, 2020

एम वी कॉलेज बक्सर की यादें

अपने करीबियों की नजरों में जैसे तैसे और अपनी नजर में बिना किसी विशेष प्रयास के मैंने मैट्रिक की परीक्षा तो पास कर ली, अब बारी थी इंटर में एडमिशन की। पढ़ाई से कभी मुझे ज्यादा लगाव नहीं था, पर इतना पता था कि आर्ट्स में बहुत पढ़ना पड़ता है इसलिए शुभचिंतको के तमाम विरोध के बावजूद मैंने साइंस विषयों का चयन किया। बायोलॉजी के ऊपर गणित को प्राथमिकता देने का भी कमोबेश यही कारण था। और अपने नामांकन के लिए मैंने बक्सर शहर के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज 'महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय' का चयन किया। ऐसा नहीं था कि मुझे पटना या रांची के किसी बड़े कॉलेज में जाने की इच्छा नहीं थी, ना ही मुझे गृहासक्ति (home sickness) ही था, दरअसल मैट्रिक परीक्षा के मार्कशीट ने मेरे ह्रदय में मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम भर दिया। आज का यह आलेख पाठकों को उसी एम० वी० कॉलेज से परिचय कराने की एक कोशिश है।

बक्सर भारत वर्ष के बिहार राज्य का एक शहर है। यह शहर अपने पौराणिक और ऐतिहासिक गाथा के लिए प्रसिद्ध है। बनारस के साथ सांस्कृतिक समानता और गंगा के किनारे बसे होने की वजह से बक्सर को 'मिनी काशी' के रूप में भी जाना जाता है। इसे महर्षि विश्वामित्र का शहर भी कहा जाता है, क्योंकि यही मिट्टी महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि रही है। भगवान राम और लक्ष्मण के युद्ध कौशल की इंटर्नशिप यहीं पर हुई थी। जैसा कि  यहाँ का हर युवा अपनी शिक्षा पूरी करते ही अपने दाम्पत्य जीवन के सपने देखने लगता है, प्रभु राम भी बक्सर की धरती पर ही ताड़का वध और अहिल्या उद्धार करने के बाद स्वयंवर हेतु जनकपुर निकल लिए थे। ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह शहर 'बक्सर की लड़ाई (1764 ई०)' और 'चौसा की लड़ाई ( 1539 ई०)' के लिए प्रसिद्ध है। ये लड़ाइयां बहुत बड़ी तो नहीं थीं किन्तु इनके परिणाम ने पूरे देश की राजनीति को ही बदल दिया।

विश्वगुरु बनने को आतुर भारत के बिहार राज्य में स्थित बक्सर शहर आदिकाल से ऋषि मुनियों का स्थान रहा है। बक्सर के ही एक महान समाज सुधारक एवं दार्शनिक श्री खाकी बाबा ने स्वयं एक धार्मिक गुरु होते हुए भी आधुनिक शिक्षा सहित सह शिक्षा (Co-Ed) का महत्व समझा और इस उद्देश्य से उन्होंने 11 जून, 1957 को एम० वी० कॉलेज, बक्सर की नींव रखी। नकी दूरदर्शिता का अनुमान सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अगर इन्होंने इस कॉलेज को 'को-एड' नहीं बनाया होता तो इतिहास विभाग और लाइब्रेरी के बीच निर्मित गर्ल्स कॉमन रूम की क्या उपयोगिता रह जाती?

गर्ल्स कॉमन रूम कॉलेज के उस भाग में था जिधर आर्ट्स की पढाई होती थी लेकिन हमारे जैसों के लिए उधर किसी ना किसी बहाने राउंड मारना एक उपलब्धि हुआ करती थी। हमारे जैसे विद्यार्थियों के लिए एम० वी० कॉलेज का गर्ल्स कॉमन रूम अन्य विद्यार्थियों की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण था क्योंकि हम वहां बी० बी० हाई स्कूल से गए थे जहाँ सिर्फ लड़के पढ़ते थे, लड़कियां नहीं पढ़ती थीं। हमें वो सारी जानकारी जल्दी से जल्दी प्राप्त करने की इच्छा होती थी जो एम पी हाई स्कूल वालों को बचपन से सुलभ थी और उनसे हमारे ईर्ष्या का कारण थी। बी० बी० हाईस्कूल का फुल फॉर्म जाति सूचक होने की वजह से बताना मैं उचित नहीं समझता।

गर्ल्स कॉमन रूम से लगे उत्तर की ओर लाइब्रेरी और उसके बाद साइकोलॉजी की प्रयोगशाला थी। और उत्तर की ओर बढ़ने पर 'मोहब्बतें फ़िल्म के अमिताभ बच्चन' सरीखे कॉलेज के सबसे दबंग प्रोफेसर द्वारकाधीश राय का चैम्बर था, इन्होंने मेरे पिताजी को भी पढ़ाया था। उत्तर दिशा में इसके ठीक बाद साइकोलॉजी विभाग था। यहीं पर साइकोलॉजी के प्रोफेसर जगदानंद मिश्रा बैठते थे। ये थोड़े लिबरल थे, इनका इमेज 'मोहब्बतें फ़िल्म के ही शाहरुख खान' जैसा था। गर्ल्स कॉमन रूम के आस पास रहने के लिए इनका सान्निध्य अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित था।  किन्तु इनसे निकटता बनाने में सबसे बड़ी बाधा ये थी कि ये मेरे बड़े भाई के सबसे प्रिय गुरु थे। गर्ल्स कॉमन रूम से लगे दक्षिण की ओर कोने पर इतिहास विभाग था। इतिहास विभाग से लगे पश्चिम की ओर तीन क्लास रूम थे। इतिहास विभाग के चैम्बर के ठीक सामने सीढ़ियों के बगल में संस्कृत विभाग की प्रोफेसर श्रीमती सावित्री सिन्हा बैठा करतीं थीं। प्रोफेसर्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से हर चैम्बर में कई प्रोफ़ेसर बैठा करते थे। कुल मिलाकर गर्ल्स कॉमन रूम के आस पास आर्ट्स फैकल्टी के प्रोफेसर्स का ही बोलबाला था।

कॉलेज का मेन गेट पूरब की ओर एक चौराहे पर स्थित था, जहाँ एक चाय समोसे की दुकान हुआ करती थी। जिन विद्यार्थियों का चाय वाले के यहाँ ज्यादा उधार हो जाता था उनके लिए उत्तर दिशा में साइंस फैकल्टी की साइड से भी एक गेट की व्यवस्था की गयी थी। इस गेट से गंगा के किनारे भी जाया जा सकता था। गंगा का यह किनारा प्रेमी युगल के एकांत में प्रेमालाप करने और प्रेमिका नहीं उपलब्ध होने पर शौच करने के काम आता था। गंगा के किनारे पर कभी कभी कुछ विद्यार्थी दो या तीन की संख्या में बैठ कर अत्यंत ही रहस्यमय ढंग से मार्किट से खरीदे गए सिगेरट, माचिस, कुछ पुड़िया इत्यादि को हवन सामग्री के तर्ज पर जमीन पर रख कर धूम्रपान पर शोध करते रहते थे। ये एक साधारण सी सिगरेट के अंदर भरे हुए तम्बाकू रुपी घास फूस को बाहर निकालते थे फिर उसके अंदर अत्यंत सावधानी से पुड़ियों में रखी हुई कुछ दिव्य औषधियों को भरते थे। इनके इस कार्य के दौरान इनकी एकाग्रता और दक्षता देखते बनती थी। स्पष्ट दीखता था कि कि इस मिटटी में ही तपस्वियों को जन्म देने की क्षमता है। इनके कठिन तपस्या एवं परिश्रम से प्राप्त सिगेरट देखने में भले थोड़ी मुड़ी तुड़ी होती थी किन्तु इसमें तुच्छ से तुच्छ व्यक्ति को भी महान दार्शनिक बना देने की शक्ति होती थी। इसका सेवन देखने में आम सिगेरट की तरह ही किया जाता था किन्तु परिणाम चमत्कृत कर देने वाला होता था। उस सिगेरट के सेवनोपरांत ये लोग ऋषियों की भांति 'सुखं दुःखं समेकृत्वा' वाले भाव में आ जाते थे और दीन दुनियां से बेखबर कॉलेज में विचरण करने लगते थे।   

कॉलेज के पूरब वाले अर्थात मेन गेट से कॉलेज में घुसते ही एक खेल का मैदान होता था, जहाँ अक्सर आस पास के बच्चे गिल्ली डंडा, टायर रेस और पिट्ठू टाइप गेम खेलते रहते थे और कभी कभी आपस में लड़ाई कर के ऊँची आवाज में एक दूसरे के घर की स्त्रियों में दिलचस्पी दिखाते रहते थे। यह मैदान सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण था। कॉलेज के विद्यार्थी कई ग्रूपों में बंटे थे जैसे सिविल लाइंस ग्रुपसोहनी पट्टी ग्रुप, चरित्र वन ग्रुप, पण्डे पट्टी ग्रुप, कुशवाहा लॉज इत्यादि। कॉलेज में जब भी कभी दो गुटों के बीच मारपीट होती थी, इसी मैदान को प्रयोग में लाया जाता था। शुरू के दिनों में लड़ाई के दौरान साइकिल की चेन और छुरा तक का प्रयोग होता था। किन्तु बाद के दिनों में सोहनी पट्टी ग्रुप ने एकाध बार स्कूल लेवल पर ही छुरे का प्रयोग कर के उसे कॉलेज के लिए अनुपयुक्त बना दिया। अच्छे अच्छे छुरेबाजों का कॉलेज में भाव गिरने लगा। कहते हैं कि 'आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है।' छुरेबाजों ने हार नहीं मानी। ज्यादातर लोगों ने कट्टा खरीद कर अपने को अपटूडेट कर लिया। मैदान से उत्तर की ओर एक साइकिल स्टैंड हुआ करता था। साइकिल स्टैंड के गार्ड को गांजे की लत थी अतः यहाँ भी धूम्रपान सम्बन्धी प्रयोग होते रहते थे परन्तु यहाँ सिगेरट के अंदर सिर्फ गांजा सरीखी आर्गेनिक वस्तुएं ही भरी जाती थीं जब कि गंगा किनारे हेरोइन जैसी रासायनिक वस्तुओं को भी प्रयोग में लाया जाता था। 

खेल के मैदान को पार करते ही पानी टंकी के बाद थोड़ी ऊंचाई पर कॉलेज का दो मंजिला भवन स्थित था। इसे डेढ़ मंजिला कहना ज्यादा उचित होगा, क्योंकि उस समय ऊपरी मंजिल पर उत्तरी हिस्से में निर्माण नहीं हो पाया था।  भवन उत्तरी और दक्षिणी दो हिस्सों में एक गलियारे से विभाजित होता था। यह गलियारा कॉलेज के सबसे बड़े क्लास रूम 'मानस' की और जाता था। मानस में एक साथ 200 से भी ज्यादा विद्यार्थी ना सिर्फ बैठ सकते थे बल्कि चाहें तो पढ़ भी सकते थे।  फिजिक्स, केमिस्ट्री और हिस्ट्री में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इन विषयों की क्लास मानस में ही लगती थी। गणित के विद्यार्थियों को फिजिक्स और केमिस्ट्री की क्लासेज ज्यादा रोचक लगती थीं क्योंकि इन क्लासेज में बायोलॉजी के स्टूडेंट्स को भी संयुक्त रूप से पढ़ाया जाता था और गणित की तुलना में बायोलॉजी में लड़कियों की संख्या और गुणवत्ता क्रमशः ज्यादा और बेहतर होती थी। कमोबेश ऐसे ही कारणों से हमें कभी कभी इतिहास पढ़ने की प्रबल इच्छा होती थी। 

गर्ल्स कॉमन रूम और तमाम आर्ट्स फैकल्टी कॉलेज के दक्षिणी हिस्से में थे और उत्तरी हिस्सा जिसकी ऊपरी मंजिल का निर्माण नहीं हो पाया था, साइंस फैकल्टी के काम आता था। आर्ट्स फैकल्टी, साइंस फैकल्टी और 'मानस' 'अंग्रेजी के 'ई' अक्षर' के आकार के एक बरामदे से जुड़े हुए थे। मानस के गलियारे से उत्तर की और लगातार जूलॉजी और बॉटनी के प्रोफेसरों का कक्ष एवं प्रयोगशालाएं थीं। गणित के विद्यार्थियों में इन प्रयोगशालाओं के प्रति गर्ल्स कॉमन रूम जैसी ही दिलचस्पी थी, क्योंकि बायोलॉजी वाली लड़कियां ज्यादातर इधर ही पायी जातीं थीं।

उत्तर पूर्व कोने से पश्चिम की ओर जाने में पहले नंबर पर फिजिक्स की प्रयोगशाला थी, जिसके ठीक सामने फिजिक्स विभाग था। फिजिक्स के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामाशीष सिंह हुआ करते थे। इनका एक फ़िल्मी नाम भी हुआ करता था। मुझे बहुत इच्छा होती थी मैं भी इन्हें उसी नाम से पुकारूँ, लेकिन इसमें दो अड़चनें थीं एक तो प्रैक्टिकल के मार्क्स यहीं से फाइनल होते थे, दूसरे ये मेरे पिताजी के मित्र थे। विभागाध्यक्ष महोदय के अलावे फिजिक्स विभाग में और भी कई प्रोफेसर हुआ करते थे। जिनमें से एक थे प्रोफेसर श्याम जी मिश्रा। ये कॉलेज में अभी नए नए आये थे। इनमें कॉलेज में पढ़ाने का जज्बा था। इन्हें अभी इस कॉलेज की हवा नहीं लग पायी थी, ट्यूशन नहीं पढ़ाते थे। ये न्यूमेरिकल प्रश्नों को भी सरलता से हल कर लेते थे और इस वजह से विद्यार्थियों के प्रिय हुआ करते थे।

गणित विभाग का ऑफिस बनने से पहले फिजिक्स विभाग में ही गणित के भी प्रोफेसर्स बैठा करते थे। गणित के विभागाध्यक्ष श्री एस के मिश्रा (जो प्रख्यात साहित्यकार श्री केदार नाथ मिश्र 'प्रभात' के पुत्र थे।) हुआ करते थे। सारे पढ़ाकू टाइप के विद्यार्थी और कुछ ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पढ़ाकू कहलाने का शौक था, वे इन से ही ट्यूशन लिया करते थे। गणित विभाग में एक और प्रोफेसर अखौरी धनेश सिन्हा हुआ करते थे जो कमजोर विद्यार्थियों के काम आते थे। गणित में मेरी अच्छी पकड़ होते हुए भी मैं बिना अपनी इमेज का परवाह किये इनसे ही ट्यूशन लेता था। क्योंकि कॉलेज ज्वाइन करते ही मेरी एक लड़के से लड़ाई हो गयी थी और वो मेरे हाथों पिट गया था।  उसका घर प्रोफेसर एस के मिश्रा के घर के आसपास ही था और मुझे जान पर खेल कर गणित पढ़ना कत्तई पसंद नहीं था। धनेश जी के पढ़ाने का तरीका अत्यंत ही सरल था। मैंने उनसे गणित के साथ साथ अध्यापन का तरीका भी सीखा जिसके लिए मैं उनका सदैव ऋणी रहूँगा।

फिजिक्स की प्रयोगशाला से लगे पश्चिम की ओर हाइड्रोजन सल्फाइड की गंध लिए केमिस्ट्री प्रयोगशाला हुआ करती थी, जिसके बगल में केमिस्ट्री विभाग का ऑफिस था। केमिस्ट्री के मेरे पसंदीदा प्रोफेसर बाला जी वर्मा हुआ करते थे ये अभी नया नया कॉलेज ज्वाइन किये थे। जब ये स्टूडेंट्स के बीच होते थे तो अनजान आदमी नहीं समझ पाता था कि इस झुण्ड में कोई प्रोफेसर भी है। एक बार मेरे बड़े भैया ने इनको क्रिकेट कमेंट्री सुनते हुए देख कर स्कोर पुछा। भैया इनको नहीं पहचानते थे लेकिन भैया कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहने की वजह से लाइमलाइट में रहते थे, अतः वर्मा सर इन्हें पहचानते थे और उन्होंने भैया को स्टूडेंट होने के नाते मुंह लगाना उचित नहीं समझा। भैया के दुबारा पूछने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो भैया ने उनसे पुछा कि "जब इंग्लिश कमेंट्री समझ नहीं आती तो रेडियो का बैटरी क्यों बर्बाद कर रहे हैं?" बाद में भैया को भी उनके प्रोफेसर होने की बात पता चल गयी और उन्हें बहुत ग्लानि हुई। एक बार मैंने हिम्मत कर के उस घटना के बारे में सर से पूछ ही लिया। मेरी उत्सुकता इस बात में ज्यादा थी कि आखिर स्कोर बता देने से क्या बिगड़ जाता। फिर उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि दरअसल उस समय कोई क्रिकेट मैच चल ही नहीं रहा था और वे उस समय न्यूज़ सुन रहे थे। सर पूरा सच नहीं बोल रहे थे, क्योंकि मुझे पता था कि उन्हें न्यूज में जरा भी रूचि नहीं थी, वे फ़िल्मी गानों के बहुत शौक़ीन थे और अक्सर रेडियो का प्रयोग गाने सुनने के लिए ही करते थे।

अंग्रेजी के अक्षर 'ई' आकार के बरामदे के दोनों कोनों पर सीढियाँ हुआ करतीं थीं जो पहली मंजिल पर बने क्लास रूम्स, प्रशासनिक कार्यालय और प्रिंसिपल साहब के चैम्बर को ले जातीं थीं। चूँकि दक्षिण पूर्व के कोने वाली सीढी के आसपास ही ज्यादातर आर्ट्स के प्रोफेसर्स बैठते थे और वो 4.30 बजे तक बैठते थे। इसलिए उसका प्रयोग सिर्फ ऊपर जाने और आने के लिए होता था लेकिन पूर्वोत्तर वाली सीढ़ी का प्रयोग कई रूप में होता था। यहाँ साइंस के प्रोफेसर्स के चैम्बर्स थे और वो 2.00 बजे खाली हो जाते थे। दरअसल कक्षाओं की संख्या सीमित होने की वजह से साइंस की पढाई सुबह 6.30 से 2.00 तक होती थी वहीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स 10 बजे कॉलेज पहुँचते थे और 4.30 बजे तक रह सकते थे और चाहें तो पढ़ भी सकते थे। इस सीढ़ी का नाना प्रकार से उपयोग 2 बजे के बाद ही होता था।  प्रोफेसर्स और लड़कियों से छुप कर खैनी बनाने, सिगेरट पीने, ईव-टीजिंग करने से लेकर किसी विद्यार्थी को ऊपर और नीचे से ब्लॉक कर के पीटने तक के सारे कार्य यहीं होते थे।

पहली मंजिल पर दक्षिण-पश्चिम कोने से शुरू हो कर कुल 5 क्लास रूम्स थे। 3 दक्षिण की ओर और 2 पूरब की ओर। यहाँ क्लास रूम के बाहर का बरामदा पूर्व दिशा में स्थित खेल के मैदान में घट रही घटनाओं का नजारा लेने के लिए बहुत ही अच्छा था। पहली मंजिल पर ही उत्तर दिशा से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस और प्रिंसिपल के चैम्बर में जाने का रास्ता था। प्रिंसिपल साहब के चैम्बर में अक्सर कुछ 'बिना मतलब के' गंभीर रहने वाले प्रोफेसर और कुछ 'बिना मतलब के' ही मृदुभाषी टाइप के कर्मचारी बैठे रहते थे। अक्सर हमें ये उम्मीद होती है कि प्रिंसिपल की कुर्सी पर 'जहाँ तुम पढ़ते हो वहां के हम प्रिंसिपल हैं' के तर्ज पर कोई परिपक्व चेहरा दिखेगा। किन्तु आशा के विपरीत यहाँ जो व्यक्ति बैठा करते थे, इनका भोलाभाला पान खाया हुआ चेहरा देखकर सूरदास द्वारा वर्णित 'चारु कपोल लोल लोचन गोरोचन तिलक लिए' वाली पंक्ति बरबस ही याद आ जाती थी। प्रिंसिपल साहब का नाम श्री गोपाल झा था इनको देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल था कि इनका नामकरण इनके रूप के हिसाब से किया गया होगा या नामकरण के बाद चेहरा ऐसा हो गया होगा। साधारण से साधारण बुद्धि वाला व्यक्ति भी आसानी से अनुमान लगा सकता था कि यहाँ मौजूद लोगों में 'श्री गोपाल झा' कौन से होंगे।

यह आलेख किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं लिखा गया है। बक्सर शहर में सभी एक दूसरे से एक परिवार की तरह जुड़े हुए हैं अतः एम वी कॉलेज के परिचय को संक्षिप्त रखना मेरी मज़बूरी है। मेरा सौभाग्य है कि आज भी इस शहर में 'भैया और चाचा टाइप' मेरे ऐसे अनेक अग्रज मौजूद हैं जिन्हे ये अधिकार है कि मेरी गलती पर मुझे डांट सकते हैं और मैं उनके इस डांट-डपट को आशीर्वाद की तरह लेता हूँ। उन सभी अग्रजों के अलावे अनुजों से भी मेरा आग्रह है कि जहाँ आवश्यक समझें वहां मुझे भूल सुधार करने के लिए अवसर दें। अपने अगले आलेख में इस कॉलेज के बारे में, इसके चौहद्दी के बारे में, और कॉलेज के विद्यार्थियों की बक्सर शहर के मुख्य स्थानों जैसे बस, अलका सिनेमा, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और सेंट्रल जेल इत्यादि पर निर्भरता के बारे में वर्णन करूँगा।











Sunday, December 27, 2015

क्यूँ गयी पढ़ाई पानी में ....

क्यूँ गयी पढ़ाई पानी में ....

आरआईटी के बातें हैं ये, आये मजा कहानी में,
चलो याद कर लेते हैं, क्यूँ गयी पढ़ाई पानी में।

यादों का झूला झूलेंगे, हम आसमान भी छू लेंगे
चाsssर बरस वो जीवन के, ना भूले थे ना भूलेंगे।

नए नए आये थे हम सब, आपस में अनजाने थे,
सोचा था कुछ कर गुजरेंगे ऐसा मन में ठाने थे।  

डी हॉस्टल में रहते थे, तब रैगिंग भी तो सहते थे
फिर भी अपनी तकलीफें हम कहाँ किसी से कहते थे।

एक सीनियर आये थे, वे खूब हमें भरमाये थे
शिमला जाने को कह के अलमारी पर चढ़वाये थे।

शपथ नहीं हैं भूले अब भी, जो हमें दिलाई जाती थी,
डाउन चलने की धमकी देकर, रूह कंपाई जाती थी।   

इंट्रो देते, विश करते, निकला रैगिंग मनमानी में 
चलो याद कर लेते हैं, क्यूँ गयी पढ़ाई पानी में।

रैगिंग से आज़ाद हुए, गोपाल रामजी याद हुए
डब्बे की छत पर जा बैठे, बिष्टुपुर का ख्वाब लिए।

एक डब्बा हाईजैक हुआ, कांडरा मोड़ से बैक हुआ
कितनी घटनाएँ गिनवाऊँ, लफ़ड़ा एक से एक हुआ।। 

जलाराम हो या आनंद, चन्दन ही चन्दन करते थे,
जो भी पथ में आता था, उसका अभिनन्दन करते थे।

करीम की किस्मत फूटी थी, पायल भी तब टूटी थी
टूटा बसंत का शीशा जब भी, कारण कोई अनूठी थी।

एमजीएम की घटना आज भी नजरों में है घूम रही,
चुभे थे कांटे जहाँ जहाँ, पुरवइया आज भी चूम रही।

साथ रहा जे डब्ल्यू सी तन्हाई भरी जवानी में
चलो याद कर लेते हैं, क्यूँ गयी पढ़ाई पानी में।

सन् अट्ठासी आया तो अब कैंपस भी गुलजार हुआ
फूटी मन में सबके ज्योति, उम्मीदों का संचार हुआ।।

कितनों के तो कैरी आये, कितने इस खेल में फेल हुए
लुढ़के रहते थे दादू पर, कइयों के जीवन तेल हुए।


 तीर धनुष से कट्टा तक सब कुछ देखा फिर भी संभला,
इस धर्मक्षेत्र, इस कर्मक्षेत्र ने झेला है कितना हमला।

एक बार तो प्रिंसी ने मीटिंग सबकी बुलवाई थी,
सभी स्टूडेंट्स बैठे थे और उनको खूब सुनाई थी।

सुट्टा तो एक तुक्का था, घास ये कैसे जान गए
ताश में कितना हारे थे? इनकी जासूसी मान गए।  

भेड़ भेड़िये का अंतर तब खूब समझ में आया था, 
जब अपने कुछ मित्रों को, जासूसी करते पाया था।

कहते थे गुरुजन पढ़ लो, अपना भविष्य खुद ही गढ़ लो
छोड़ो भारत माता को, खुद के लायक खुद को कर लो।

लेकिन 
टूटी नहीं परम्परा, टीचर की ना सुनी जरा
टोप्पो से ही जिन्दा हैं, जीवन चुटके से हरा भरा।

चुटके की फ़ोटो कॉपी तो होती थी कामानी में,
चलो याद कर लेते हैं, क्यूँ गयी पढ़ाई पानी में। 
  
कवि ने गाया गीत नया, गुरु की भी बच गयी हया
बड़े बड़ों के फंडे हारे, आशीष गुरु का जीत गया।
खेल खेल में पढ़ना सीखा, पढ़ने में भी खेल किया, धन्य गुरु जी आपके चलते जीवन में ना फेल किया। गुरु दक्षिणा दे न सका, ना जीवन भर दे पाउँगा पुनर्जन्म यदि होता है, मैं पुनः शिष्य बन आऊंगा।

गुरु के चरण रहेंगे निशि दिन मेरी ही मेहमानी में,
चलो याद कर लेते हैं, क्यूँ गयी पढ़ाई पानी में। 

Wednesday, July 6, 2011

10. हवाबाजी

                     इधर देखने में आया कि कॉलेज में एक नई बहस पुराने और नए स्टुडेंट्स को लेकर शुरू हो रही है| पुराने स्टुडेंट्स का यह विश्वास था कि हम काबिल हैं और हमारे काबिल हो चुकने के बाद दुनियां से काबिलियत नामक चीज ख़त्म हो गयी है और नए स्टुडेंट्स के लिए उसका एक कतरा भी नहीं बचा है| वहीँ पर नए स्टुडेंट्स की यह आस्था थी कि पुराने स्टुडेंट्स के समय में कम्पीटीशन कम था बल्कि था ही नहीं| ये लोग कॉलेज में वैसे ही चले आते थे और कॉलेज में आकर अपना समय व्यर्थ बिताते थे, और बेमतलब का खुश रहते थे| जबकि हम इंटेलिजेंट हैं, किसी भी हालत में खुश नहीं होते हैं और हमें इस दुनियां में भगवान ने परफ़ॉर्म करने के लिए पैदा किया है और दुनियां के बाकी लोग हमारा परफार्मेंस देखने और उसे देख कर 'तर' जाने के लिए पैदा हुए हैं| यह वाद-विवाद खास तौर से थर्ड और फ़ाइनल इयर के लोग करते थे, क्योंकि ये न तो पुराने स्टुडेंट थे न ही नए स्टुडेंट्स की श्रेणी में आते थे| पुराने स्टुडेंट्स के मन में नए स्टुडेंट्स को मुर्ख और नए के मन में पुराने को जोकर समझने का चलन इतना बढ़ गया था कि अगर यहाँ 'फाईलमबाजी' नहीं होती तो अब तक सीनियर्स और जूनियर्स में युद्ध हो चुका होता|

                     बात एक नए-नवेले जूनियर को लेकर चली थी, एक शाम 'गोपाल हट' में एक थर्ड इयर के स्टुडेंट ने उस लड़के का जीवन चरित बताना शुरू किया| जिससे प्रकट हुआ कि लड़के में बदमाश बनने की क्षमता कुछ इस तरह से पनपी थी कि बड़े बड़े मनोवैज्ञानिक भी उसे प्रभु का चमत्कार मानने को मजबूर हो गए| सुना जाता है कि प्रिंसिपल साहब ने स्वयं उस लड़के के बारे में छानबीन की| उस लड़के का खानदान, रहन-सहन और पारिवारिक पृष्ठभूमि पता करने के लिए दो तीन बार उसके बाप को भी बुलवाया गया, परन्तु सब व्यर्थ! अंततः प्रिंसिपल भी इसी निष्कर्ष पर पहुंचे कि हो न हो यह प्रभु का चमत्कार ही है| इस लड़के की केस-हिस्ट्री ने कुछ ऐसा तहलका मचाया कि लोग दांतों तले ऊँगली दबाने लगे| लड़का कॉलेज के इतिहास में अचानक ही तीन चार साल के लिए उदित हुआ, चमका और लोगों के लात-घूंसे, केस-मुक़दमे, पुलिस की पिटाई और कॉलेज के शो-काज नोटिस को निस्सार भाव से हजम करता हुआ कॉलेज के नयी पीढ़ी के लिए आदर्श बनते हुए यहाँ के इतिहास का एक अंग बन गया| उसकी करतूतें कॉलेज के लिए लोक-कथा बन गयीं और उस लड़के का लीला-संवरण बड़े अभिमान के साथ किया जाने लगा|

                   इसी लीला वर्णन के दौरान बताया गया कि वह लड़का इंडो-पाक बोर्डर क्षेत्र आया है, और यहाँ आने से पहले वह पाकिस्तान और भारत के बीच तस्करी करने का गिरोह चलाता था, फिर भारत और पाकिस्तान के सम्बन्ध कश्मीर को लेकर बिगड़ने लगे, जिसकी वजह से इसका व्यापार ठप पड़ने लगा| फिर इसके मन में सिविल इंजीनियरिंग पढने का ख्याल आया, और हमारे कॉलेज को धन्य करने वह यहाँ चला आया| फर्स्ट इयर तो इसने लात-जूता खाकर काट लिया, लेकिन सेकेण्ड इयर से इसने अपनी सेना बनानी शुरू कर दी, इस सेना को चलाने के लिए धन की आवश्यकता थी अतः स्टुडेंट होने के नाते इसने पुस्तकों की सहायता ली| और धीरे धीरे लायब्रेरी की  पुस्तकों को चुराकर बेचना शुरू किया| थर्ड इयर आते आते धन के इंतजाम के लिए इसने बिष्टुपुर में दुकानदारों से वसूली शुरू कर दी और कॉलेज के साथ साथ बाहर भी 'लात' खाने लगा| अब इसकी फौज काफी बड़ी हो गयी थी और इसने कॉलेज का अंदरूनी माहौल भी काफी हद तक अपने कण्ट्रोल में ले लिया| लड़कियों के मामले में यह बड़ा ही रुढ़िवादी था| इसका मानना था कि अगर लड़कियां आधुनिक कपड़े पहनेंगी तो ज्यादा लड़के उनके पीछे-पीछे घूमने लगेंगे और इसकी फ़ौज पर भी इसका असर पड़ सकता है| इसे लड़कियों में कोई दिलचस्पी नहीं थी| यह 'आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ' सिद्धांत का अनुयायी था, और एक पहुंचे हुए समाज सुधारक की तरह निर्लेप भाव से लड़कियों को सुधारने मात्र के लिए उन्हें यदा कदा अपमानित करता रहता था|

                   अभी इस लड़के की प्रशंसा चल ही रही थी तभी एक पुराने स्टुडेंट ने खंखार कर बताया कि वे अभी जिन्दा हैं| इनका पढाई का 'टेन्योर' पूरा हो चूका था बस परीक्षा पद्धति की खामियों की वजह से, संक्षेप में कहें तो फेल हो जाने की वजह से, कॉलेज में पुराने और नए स्टुडेंट के बीच की कड़ी के रूप में उपलब्ध थे और इस समय वे गोपाल हट में ही बैठे हुए समूचा वार्तालाप सुन रहे थे| इन्होने सबको अपने आगोश में लेते हुए बताया कि आज कल के लौंडे क्या करेंगे, यहीं राणा बॉस हुआ करते थे, मैंने उनके भी दिन देखे हैं| यह बोलते बोलते अतीत-मोह की वजह से नहीं बल्कि खंखार से उनका गला भर आया| फिर से खंखारते हुए एक ऐतिहासिक महत्व की जो वीर-गाथा प्रस्तुत किये उसका सारांश कुछ ऐसा था|  

                         राणा बॉस स्वभाव से बड़े ही परोपकारी थे, वे कमजोर लोगों की रक्षा करने के लिए हमेशा व्याकुल रहते थे| इसलिए शुरू के दिनों में तो मारपीट वाली जगहों पर वे बिना बुलाये पहुँच जाते थे और कमजोर की तरफ से डंडा या कट्टा, जैसी जरूरत हो, चला दिया करते थे| कुछ समय के बाद ये इन सब कार्यों के लिए फीस लेने लगे और समूचे  जमशेदपुर में मशहूर हो गया कि जैसे शहर का हड्डियों का सबसे बड़ा डॉक्टर, एक रोगी का फीस 70 रुपये लेता था और महंगाई के साथ साथ अपना फीस बढ़ाता भी रहता था, उसी तरह राणा बॉस का भी फीस डॉक्टर के साथ साथ ही चलता था| और किसी झगड़े में ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ने पर यह फीस बढ़ जाती थी| राणा बॉस बिना डॉक्टर से प्रेरित हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करते थे बल्कि डॉक्टर ही राणा बॉस पर आश्रित था| पहले डॉक्टर का क्लिनिक साक्ची में हुआ करता था| सुना जाता है कि राणा बॉस की वजह से ही उस क्लिनिक का एक ब्रांच आदित्यपुर में भी शेरेपंजाब होटल के बगल में खोलना पड़ा था| राणा बॉस अपने वित्तीय मामलों को आजकल के लौंडों जैसा लायब्रेरी की किताब बेचकर और घूम घूम कर हफ्ता वसूलने जैसे छिछोरेपन से नहीं चलाते थे| उनका कर्म क्षेत्र काफी बड़ा और व्यापक था| शुरू के दिनों में तो बिजली का तार और पानी के पाइप इत्यादि बेच कर काम चलाते थे| बाद में इनकी अच्छी प्रैक्टिस चल निकली| फिर तो लोग आकर पैसे दे जाया करते थे| राणा बॉस कॉलेज की लड़कियों को छेड़ने जैसी टुच्ची हरकत भी नहीं करते थे| वे लड़कियों को छेड़ने बिष्टुपुर जाया करते थे क्योंकि उस समय कॉलेज में पढ़ने लड़कियां आती ही नहीं थीं| पुलिस तक कांपती थी उनके नाम से, आजकल जैसा नहीं कि एक चार दिन का एस०पी० भरे बाज़ार मुर्गा बना दे|

                      बाद में उन्होंने एक बहुत ही मौलिक परन्तु एकदम वाहियात बात बताई कि "समय है! हमेशा एक जैसा नहीं रहता|" उसके बाद शहीदों को स्मरण करने वाली मुद्रा में बोले "जो किसी से नहीं हारता वो अपनों से हारता है, अपने ही कॉलेज के किसी लड़के ने मेस के खाने को कारण बना कर उन्हें चाकू घोंप कर मार डाला और सब कुछ ख़त्म कर डाला|" यह कह कर वे सिगरेट के खींचे गए धुंए को मुंह से बाहर निकालना शुरू किये, और इतनी देर तक धुआं निकालते रहे कि लोगों ने उसके ख़त्म होने कि आशा छोड़ दी| अचानक सब ओर सन्नाटा छा गया, यह राणा बॉस के लिए श्रद्धांजलि थी| एकाध और लोगों ने सिगरेट जला कर और धुंए का गोल छल्ला बना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की| कुछ लोग पहले से जलाई सिगरेट एक दुसरे से मांग कर ही इस शोक सभा में शरीक हुए| जो लोग सिगरेट पी चुके थे उन्होंने पान खाकर शोक व्यक्त किया|